हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में अब आगे की जांच सीबीआई करेगी। शिमला में आयोजित पत्रकारवार्त्ता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मामले की जांच सीबीआई को सुपुर्द करने की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पेपर लीक मामले को लेकर जो एसआईटी बनाई गई थी, उसने बेहतरीन काम किया है। मामले के तार बाहरी राज्यों से जुड़ गए हैं। मामले में अभी तक 10 राज्यों से 73 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि इनसे साढ़े 8 लाख की रिकवरी की गई हैं साथ ही 15 मोबाइल और एक स्विफ्ट कार भी बरामद हुई हैं। एसआईटी की पीठ थपथपाते हुए सीएम ने कहा कि लोगों की डिमांड पर मामले की जाँच से पुलिस को अलग रखा जा रहा हैं और अब सीबीआई इसकी जांच करेगी।
उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामला पुलिस भर्ती का ही है, लिहाजा एसआईटी को जांच से अलग कर इसे सीबीआई को सौंपा जा रहा है। सीएम ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि मामले में निष्पक्ष जांच हो सके।