Khabron wala
सीबीएसई स्कूलों में तैनाती के लिए शिक्षकों के साथ प्रधानाचार्य को भी परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में मैरिट में आने वाले शिक्षकों और प्रधानाचार्य का चयन इन स्कूलों के लिए किया जाएगा। राज्य चयन आयोग या स्कूल शिक्षा बोर्ड से यह परीक्षा करवाई जा सकती है। हालांकि अभी सरकार ने इसमें कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन सरकार अगले महीने के अंत तक यह परीक्षा करवा सकती है।
इसके लिए शिक्षकों व प्रधानाचार्यों से ऑप्शन मांगी जाएगी और विभाग इसमें शिक्षकों और प्रधानाचार्यों की आयु सीमा तय कर सकता है। विभाग की मानें तो अभी तक राज्य के 52 स्कूलों को सीबीएसई से एफीलिएशन मिल गई है। शेष 48 स्कूलों को अभी एफीलिएशन मिलना बाकी है। हालांकि इससे संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अगले शैक्षणिक सत्र से राज्य के 100 स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड लागू किया जा रहा है। ऐसे में शिक्षा विभाग फरवरी तक उक्त सभी प्रक्रिया पूरी करेगा। फरवरी से विंटर वैकेशन स्कूलों में नया सैशन शुरू होगा।
विशेष प्रशिक्षण देंगे
चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षा विभाग चयनित शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण देगा। सीबीएसई की गाइडलाइनस के मुताबिक शिक्षकों को यह प्रशिक्षण करवाया जाएगा। देश के नामी संस्थानों में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें शिक्षको के लिए कई तरह के डिवैल्पमैंट प्रोग्राम शामिल होंगे। इसको लेकर भी विभाग जल्द फैसला लेगा। विभाग की मानें तो इस समय जिन स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड लागू किया जाएगा, वहां पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर है।











