( जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब के राजबन सीसीआई उद्योग से शाम को पुलिस सुरक्षा बल के साथ सीमेंट से भरे 14 ट्राले को उत्तराखंड व हरियाणा सीमा तक रवाना किया गया। इस दौरान एसपी सिरमौर रोहित मालपानी, एसडीएम एल आर वर्मा मौके पर मौजूद रहे। जबकि डीएसपी प्रमोद चौहान व एसएचओ अशोक चौहान भारी पुलिस सुरक्षा बल लेकर ट्राले के काफिले के साथ मौजूद रहे ।
राजबन सीसीआई में हाईकोर्ट के आदेश पर डीसी सिरमौर ने धारा 144 लागू किया गया है पुरे दिन राजबन सीसीआई में पुलिस सुरक्षा बल तैनात रहे। डीएसपी प्रमोद चौहान ने बताया की सीसीआई उद्योग से सुरक्षा बल के साथ सीमेंट से भरे ट्रालों को रवाना किया गया है। इनमे से 12 ट्राले उत्तराखंड के लिये व 2 ट्राले फरीदाबाद के लिए रवाना किये गये है |
वही इस मामले में पुलिस द्वारा प्रदान की गयी सारी सुरक्षा का खर्चा भी ट्राला यूनियन को वहन करना पड़ेगा | सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने बताया की आज कुल 68 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गयी थी व जितने दिन ये तनाव दूर नहीं हो जाता पुलिस तेनात रहेगी व उनके खर्चा गणना के बाद ट्राला यूनियन से सुरक्षा देने का बिल वसूल लिया जायेगा |
वही सिरमौर ट्रक ओपरेटर यूनियन की कई गाड़िया इसके बाद खड़ी हो गयी है | व कई ड्राईवर कंडेकटर बेरोजगारी की कगार पर आ गये है | वही कई गाड़ी मालिक जो केवल राजबन सीसीआई उद्योग से सीमेंट ढोते थे को रोटी तक के लालेपड़ गये है | शहर में समाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली सिरमौर ट्रक ओपरेटर यूनियन पर इस विवाद के बाद काम को लेकर काफी दबाव बढ़ गया है | इस मामले पर स्सिर्मौर ट्रक ओपरेटर यूनियन के प्रधान बलजीत सिंह नागरा का कहना है कि इस विषय पर उनकी तरफ से हाई कोर्ट में जवाब दाखिल किया जाना है | उनको न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है |