पाँवटा साहिब : भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह बोले लोगों को गुमराह करना बंद करे कांग्रेस

चरणजीत सिंह अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पाँवटा साहिब ने आज एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि आज मैं काँग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राठौर जी का ब्यान सुन रहा था कह रहे थे कि पाँवटा साहिब के पूल इनकी सरकार में मंज़ूर हुए और इन्ही कि सरकार में बने हैं।

मैं युवा मोर्चा भाजपा पाँवटा साहिब का अध्यक्ष होने के नाते आपको बताना और इन लोगों से पूछना चाहता हूँ कि ये लोग तथ्यों सहित हमें बताये कि कौन-२ से पूल इन्होंने पाँवटा साहिब में बनायें और कौन से स्वीकृत करवायें….?
किन माध्यमों से इन पुलों के लिए बजट स्वीकृत हुआ हैं..?कब इन्हें बनाने हेतु स्वीकृति मिली…?
अगर एक में भी इनकी पार्टी का नाम हुआ तो हम भी ज़ोर-शोर से इनकी इन उपलब्धियों के लिए इनका गुणगान और धन्यवाद करेंगे अन्यथा लोगों को गुमराह करना बंद करें।किसी कि शिलान्यास या उद्घाटन पटिका उतारना हम भाजपा वालों की नीति कभी नहीं रहीं हैं।

बाक़ी आज कल ये क़िसानो के बहुत हितैषी बने हुए हैं,क़िसानो के हितो में आज केंद्र सरकार ने बिल पास किये हैं…जिससे बिचौलियों कि भूमिका ख़त्म होंगी।इनके घोषना पत्रों में भी ये बाते होती थी लेकिन कभी कर नहीं पायें।

बाक़ी सभी जानते हैं कि कोरोना काल में किसने जनसेवा कि हैं,भाजपा कार्यकर्ता कोरोना वॉरीअर्ज़ कि तरह हर सम्भव सेवा के लिए फ़ील्ड में रहें हैं।ये लोग ढूँढने पर भी नहीं मिलते थे।

बाक़ी रही हमारे यहाँ कि सड़कों,विधुत और बिजली की समस्या…इसके लिए हमारे माननीय मंत्री जी प्रतिबध हैं…आज पाँवटा विधानसभा का कोई भी गाँव ऐसा नहीं रहा जो एंबुलेंस रोड से नहीं जुड़ पाया हों…30 ऐसे रोड और बनने वाले हैं जिनके बनने की उम्मीद ना के बराबर थी,इन सभी रोड्ज़ को वन विभाग से स्वीकृति मिल गयी हैं,सभी के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 2-2 लाख की टोकन मनी उपलब्ध करवा दी गयी हैं।जल्दी इनका काम शुरू हो जायेगा।मुख्य मार्गों के लिए भी धनराशि उपलब्ध करवायी जा रही हैं।
माननीय विधायक जी अब सरकार में ऊर्जा मंत्री बने हैं,विधुत को लेकर पाँवटा में पहले भी बहुत सुधार कार्य हुए हैं,सैंकड़ों नयें ट्रान्स्फ़ॉर्मर लगे हैं…नघेता,पाँवटा साहिब व जोहड़ो-संतोखगढ़ में नए सब स्टेशन हेतु बजट स्वीकृत हो चुका हैं।क़िसानो को सिंचाई ट्यूबवेल व बी॰पी॰एल॰ परिवारों को फ़्री बिजली कनेक्शन दिये जा रहें हैं।पुरुवाला में नया सबस्टेशन बनाया गया हैं।
पीने के पानी व सिंचाई के ट्यूबवेलो के आगे चौधरी सुखराम जी के आगे प्रदेश के पूर्व एवं वर्तमान सभी नेता उनके आगे नहीं टिकते।पाँवटा में रेकोर्ड तोड़ काम इसमें हुआ हैं।सिंचाई की स्कीमों को पूरा व उनका सुधारीकरण जारी हैं।आई॰पी॰एच॰ सबडिविज़न पुरुवाला में स्वीकृत करवाया गया हैं।

शिक्षा हेतु आई॰टी॰आई॰ अंबोया,पुरुवाला,जामनीवाला व गोरखुवाला में विज्ञान विषय,अजोली,मानपुरदेवड़ा में कामर्स,मुग़लवाला करतारपुर को उच्च से वरिष्ठ,स्कूल हेतु नए भवन व कमरे,GDC भरली भवन हेतु बजट का प्रावधान,GDC पाँवटा में MA की नयी विषय व भवन हेतु बजट उपलब्ध करवाया गया हैं।

चिकित्सा में पाँवटा हॉस्पिटल को अपग्रेड करवा 150 बेड का हॉस्पिटल,PHC अमरगढ़ व गोरखुवाला को स्वीकृति मिली हैं।क़िसानो को सस्ती बिजली,ट्रैक्टर सब्सिडी व अन्य उपकरण 50% सब्सिडी पर दिए जा रहें हैं।सैंकड़ों ट्यूबवेल का निर्माण कर उनमें कनेक्शन करवाये गये हैं।

पूरे हिमाचल में सबसे अधिक उज्जवला व गृहिणी योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गये हैं।पाँवटा साहिब का बस स्टैंड आज आधुनिक रूप ले चुका हैं।फ़ोरलेन का काम प्रगति पर हैं।पाँवटा साहिब के समीप ईको पार्क रामपुरघाट का निर्माण प्रगति पर हैं।

और भी सैंकड़ों ऐसे कार्य हैं,जो इस कार्यकाल में हुए हैं….जिनके साथ भाजपा कार्यकर्ता पंचायती राज चुनावों में फ़ील्ड में उतरेगी।आगे भी माननीय मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से काम होंगे,पाँवटा विधानसभा को किसी भी छेत्र में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!