खजान सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी गांव बांदली पोस्ट ऑफिस कांडो भटनोल जोकि गोविंद घाट शराब ठेके पर सेलमेंन का काम करता है ने पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज करवाई है कि अतुल अग्रवाल पुत्र विनोद अग्रवाल निवासी वार्ड नंबर 12 कैनाल रोड अपने दोनों बेटे और साथियों सहित गोविंद घाट सहित शराब की दुकान पर आया तथा तथा दुकान पर ताला लगा दिया जब हमने उसे मना किया तो अतुल अग्रवाल ने शराब के ठेके के गले में रखे लगभग 80 हजार रूपए भी लूट लिये वह हमें जान से मारने की धमकियां देने लगा तथा हमारे साथ मारपीट करने लगा इस मारपीट में मुझे चोटे भी आई है
दुकान पर ताला लगाने के खिलाफ नहीं शराब ठेकेदार द्वारा गत दिवस भी एक शिकायत पत्र पुलिस स्टेशन में दिया था कि उक्त अतुल अग्रवाल अपराधिक किस्म का व्यक्ति है तथा पहले भी कई बार पुलिस सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ भी लड़ाई झगड़ा कर चुका है आपसे निवेदन है की अतुल अग्रवाल उसके बेटो और साथियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए दोनों पक्षों की शिकायत मिलने के बाद एस एच ओ पावटा साहिब मौके पर पहुंचे तथा कानूनी कार्रवाई में जुट गए