हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में चंडीगढ़ से आ रही बस सुबह करीब 6:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है बस में करीब 35 लोग सवार थे, अब तक 15 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है।
यह हादसा चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हडोठा के समीप हुआ। चंबा से घटनास्थल करीब 25 किलोमीटर दूर है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत खाई में उतर गए व राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस और प्रशासन भी कुछ देर में ही मौके पर पहुंच गया।