नशे के खिलाफ चलाये गए अभियान में जिला चम्बा पुलिस द्वारा पुलिस थाना चुवाडी मे मादक पदार्थ अधिनियम की धारा, 20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। गत रात को जब पुलिस चैक पोस्ट बैरियर लाहडू का पुलिस दल बैरियर से होकर आने-जाने वाली गाड़ियों की गहनता से चेकिंग कर रहा था, तो उसी समय एक (नैशनल कोच)निजी बस नंबर HP68-3116 जो चम्बा से कांगड़ा की तरफ को जा रही थी, को चैकिंग के लिए रुकवाया गया, बस की तलाशी के दौरान बस में एक बैग की तलाशी ली गयी तो बैग के अंदर कुल 1 किलो 806 ग्राम बत्तीनुमा काला पदार्थ बरामद किया जिसे सूंघने और अनुभव के आधार पर चरस प्रतीत हुआ।
अन्वेषण के दौरान शक के आधार पर पूछताछ करने पर एक व्यक्ति जिसने अपना नाम अर्जुन शर्मा सूपुत्र कांशी निवासी हैंठा डाकघर साहू जिला चम्बा (उम्र 60 वर्ष) वतलाया, उपरोक्त बैग उसका होना पाया गया। जिस पर उपरोक्त व्यक्ति को पुलिस दल ने मौका से हिरासत मे ले लिया तथा पुलिस थाना चुवाड़ी मे मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। उपरोक्त आरोपी को आज Ld. JMIC डलहौजी के समक्ष पेश किया गया। जिसे दिनांक तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है |