Khabron wala
चम्बा जिला के उपमंडल सलूणी की ग्राम पंचायत किलोड के गांव जखराल में बीती रात भीषण अग्निकांड पेश आया। करीब रात 12 बजे अचानक भड़की आग ने एक दुकान और वहां पार्क किए 2 वाहनाें को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार,आग सबसे पहले चैन सिंह पुत्र स्वर्गीय तेज सिंह की दुकान में लगी। यह दुकान उत्तम पुत्र स्वर्गीय सुरेश ने किराए पर ली हुई थी। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते दुकान और उसके अंदर रखा सारा सामान पूरी तरह जल गया। आग की लपटें यहीं नहीं रुकीं, बल्कि दुकान के बाहर पार्क की गई विक्की पुत्र दयाराम की स्कूटी और वन रक्षक (बीट तलाई) नवीन कुमार की गाड़ी काे भी अपनी चपेट में ले लिया।
गनीमत यह रही कि आग लगते ही ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और साहस व एकजुटता का परिचय देते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया। ग्रामीणों की सूझबूझ से आग को आसपास के घरों और अन्य दुकानों तक फैलने से रोक लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही किहार पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
ग्राम पंचायत प्रधान मंजू बाला ने प्रशासन को घटना की जानकारी देते हुए प्रभावित परिवारों के लिए तत्काल राहत की मांग की है। उन्होंने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए प्रशासन से नुक्सान की भरपाई हेतु हरसंभव सहायता की अपील की है। वहीं, तहसीलदार सलूणी अभिराज सिंह ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही संबंधित क्षेत्र के पटवारी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दुकान के अंदर जले सामान के लिए 25 हजार रुपए तक का आकलन तैयार करने को कहा गया है।
तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि नियमों के तहत वाहनों के लिए फौरी राहत राशि का प्रावधान नहीं है, लेकिन पटवारी को जली हुई स्कूटी और गाड़ी की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रभावितों को इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम लेने में मदद मिल सके। फिलहाल, आग लगने के असल कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कारणों की गहनता से जांच शुरू कर दी है।












