Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में राजनीतिक गलियारों में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवती ने चुराह से बीजेपी विधायक डॉ. हंस राज पर संगीन आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो जारी किया। यह मामला केवल उत्पीड़न का नहीं, बल्कि एक जनप्रतिनिधि से जान के खतरे की तरफ इशारा करता है।
युवती ने लाइव आकर रोते हुए अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और न्याय की गुहार लगाई। उसका कहना है कि वह घर से बाहर रह रही है, जबकि उसका परिवार घर पर है। इस बीच, विधायक की तरफ से उन्हें कई बार धमकियाँ मिल चुकी हैं। भयभीत युवती ने प्रश्न किया कि इस परिस्थिति में वह और उसका परिवार कहाँ जाएँ।
युवती ने विधायक डॉ. हंस राज पर धमकी देने और सार्वजनिक रूप से बदनाम करने के गंभीर इल्जाम लगाए हैं। गौरतलब है कि पिछले साल भी इस युवती ने विधायक हंस राज के खिलाफ अश्लील संदेश भेजने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे बाद में वापस ले लिया गया था।
युवती के इन ताज़ा और गंभीर आरोपों के सामने आने के बाद, विधायक डॉ. हंस राज ने भी तुरंत सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी सफाई पेश की है और आरोपों को खारिज किया है। यह घटना सत्ता पक्ष और एक आम नागरिक के बीच टकराव को दर्शाती है, जहाँ सुरक्षा और न्याय की मांग तेज़ हो गई है।












