( जसवीर सिंह हंस ) पर्यटन नगरी डलहौज़ी में लगने वाले जाम का असर अब दिखने लगा है. रविवार को मरीज को लेकर अस्पताल के लिए निकली आपातकालीन वाहन सेवा 108 एम्बुलेंस लगभग 10 मिनट जाम में फंसी रही. मामला डलहौज़ी के कोर्ट रोड का है जहाँ बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण 108 एम्बुलेंस जाम में फंसी रही. इस दौरान जाम में फंसी हुई एम्बुलेंस को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय निवासियों को कड़ी मशक्त करनी पड़ी और सडक किनारे खड़े वाहनों को उठा कर किनारे की तरफ धकेलना पड़ा. हालाँकि बाद में मरीज को अस्तपाल पहुंचा दिया गया जहाँ पर उसका उपचार शुरू हो गया.
गौरतलब है किपर्यटन सीजन शुरू होने से पहले पुलिस व प्रसाशन जाम से निपटने के लिए बड़े बड़े दावे करता है. यातायात की समस्या से निपटने के लिए बैठकों का आयोजन किया जाता है परन्तु बाद में धरातल पर वो दावे औधे मुहं गिरे हुए दिखाई देते है. पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले यातायात समस्या से निपटने के लिए कई योजनायें बनाई गई थी पर उन योजनाओं के सही तरीके से अम्ल में ना लाये जाने के कारण आज एक मरीज की जान पर बन आई.