मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला चम्बा के साहू में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके दो दिवसीय चम्बा दौरे के दौरान 52.50 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास प्रदेश सरकार की राज्य के सभी क्षेत्रों के समान व संतुलित विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार का डेढ साल का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है। उन्होंने कहा कि जन मंच प्रदेश के लोगों को उनकी समस्याओं का घर-द्वार पर त्वरित समाधान करने में वरदान साबित हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला चम्बा के सर्वागीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र सरकार ने चम्बा को एक आदर्श ज़िला बनाने के लिए चुना है। छोटा राज्य होने के बावजूद हिमाचल प्रदेश देश के अन्य राज्यों के लिए मार्गदर्शक के रूप में उभरा है। परंतु यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस नेता हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार की 113वीं जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित समारोहों पर भी राजनीति करने से बाज़ नहीं आई। उन्होंने कहा कि सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ ध्येय के साथ काम कर रही है तथा राजनीति से उपर उठकर प्रदेश हित में सबसे सक्रिय सहयोग की अपेक्षा करती है।
स्थानीय विधायक पवन नैय्यार ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए क्षेत्र की विभिन्न मांगों को उनके समक्ष रखा तथा जिला के लिए विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने 6.31 करोड़ रुपये की लागत से चम्बा-साहू-कीडी सड़क पर साई नदी पर बनने वाले 55 मीटर लम्बें डबल लेन पुल की आधारशिला रखी। उन्होंने साहू में 4.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन और बालू के चम्बा-तीसा सड़क पर रावी नदी पर 11.01 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 108 मीटर लम्बें पुल का उद्घाटन किया।
शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी, विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज, विधायक जिया लाल कपूर और जवाहर ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष डी.एस. ठाकुर, कांगड़ा केन्द्र सहकारी बैंक डॉ. राजीव भारद्वाज व अन्य गणमान्य नेता इस अवसर पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर गत सायं चम्बा के चौगान में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय मिंजर मेले की सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन जहां पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देते है वहीं स्थानीय लोगों को अपनी आस्था की पूर्ति के साथ-साथ मनोरंजन के अवसर भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि चम्बा जिला में मनाया जाने वाला मिंजर मेला हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक है, जो आज भी पारम्पारिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मेला समिति द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया और सप्ताह भर चले इस आयोजन की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय परिहार को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने, माध्यमिक विद्यालय धार को उच्च विद्यालय और राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैली-2 को माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने के अतिरिक्त चैली में प्राथमिक विद्यालय खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खजियार और कीडी में विज्ञान खण्ड के निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि चम्बा में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने व यात्रियों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए शीघ्र ही बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक गुरदास मान ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से चम्बा चौगान में मौजूद जनसमूह को मंत्रमुग्ध किया।स्थानीय विधायक पवन नैय्यर ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उनका इस अवसर विभिन्न घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त किया।मेला समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त विवेक भाटिया ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज, विधायक विक्रम जरयाल, जियालाल कपूर और जवाहर ठाकुर, भाजपा के जिलाध्यक्ष डी.एस. ठाकुर, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज व ज़िला के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।