Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के चंबा शहर में दो गुटों के बीच झड़प के बाद बवाल बढ़ गया है. लोगों ने चंबा शहर में चक्का जाम कर दिया है और थाने के बाहर सड़क पर बैठ गए हैं. इससे पहले बीती रात को भी हंगामा हुआ था और अब सुबह लोग आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने के बाद बवाल कर रहे हैं.
दरअसल, हमले में घायल युवक, परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे है. इस दौरान चंबा पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. साथ ही एसपी चंबा को मौके पर बुलाने पर लोग अड़े हैं. साथ ही लोगों की मांग है कि इस केस में धारा 307 के तहत भी मामला दर्ज किया जाए.
मारपीट में घायल युवक ने बताया कि बुधवार को वो अपने घर जा रहे थे तो पीछे से उन्हें एक बाइक ने टक्कर मार दी. इस दौरान कुछ लोग हथियार लेकर आ गए और उन पर हमला कर दिया. दराट और हॉकी से हमला किया और फिर गायब हो गए. युवक ने बताया कि मैं हमलावरों को नहीं जानता हूं और अल्लाह हू अकबर के नारे भी लगाए.
बता दें कि बुधवार को शाम को चामुंडा मार्ग पर दो-गुटों के बीच मारपीट हुई थी. आरोप है कि मुस्लिम युवकों पर दो हिंदू युवकों से मारपीट का आरोप है.
चंबा सदर से विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि किसी भी तरह की गुंडागर्दीके लिए सभ्य समाज में जीरो टॉलरेंस है और पुलिस को सख़्त से सख़्त कार्रवाई की हिदायत दी गई है. उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस मारपीट में सलिंप्त हैं, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.












