पुलिस ने नशे के 850 इंजेक्शन व 2976 कैप्सूल सहित एक दबोचा

 

(जसवीर सिंह हंस  ) चंबा  पुलिस की SIU को एक बड़ी कामयाबी मिली है | आज  एक गुप्त सुचना के आधार पर सोरभ बोस पुत्र श्यामलाल  निवासी एटा उत्तर प्रदेश  के घर पर चंबा के उदयपुर में छापा मारकर  वहा से नशे के 850 पेंटालेब  इंजेक्शन  व 2976 कैप्सूल प्रोक्सीवन और 34000  रुपए नकद बरामद किये  है  | पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये नशे की खेप आरोपी ने आस पास  के युवाओ को बेचने के लिए रखे हुए थे  |

गोरतलब है कि पिछले कई दिनों  से नशे के खिलाफ चंबा पुलिस ने मुहीम चलाई हुई है जिसमे काफी नशे के  तस्करों को सलाखों के पीछे पहुचाया जा चूका है |  चंबा की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सदर  थाने में आरोपी के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट की धारा 8 व 21 के अंतर्गत मामला दर्ज कर कर लिया गया है कल  आरोपी को कोर्ट में  पेश किया जायेगा  |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!