सिरमौर जिले के नवनियुक्त पुलिस कप्तान अजय कृष्ण शर्मा ने पावटा साहिब चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ सौहार्द पूर्ण बैठक की। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा व्यस्त सहित ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई। इस अवसर पर जीऑन लाइफ साइंस उद्योग के मालिक सुरेश गर्ग ने पुलिस विभाग को पेट्रोलिंग के लिए बोलेरो गाड़ी देने की घोषणा की।
बैठक चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के मीटिंग हॉल में आयोजित हुई। बैठक के दौरान अध्यक्ष सतीश गोयल सहित अन्य सदस्यों ने समस्याएं एवं सुझाव एस पी सिरमौर के समक्ष रखें। सदस्यों ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में चोरी की बढ़ती बार दातों को देखते हुए अधिक गश्त की जरूरत है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने जिला पुलिस प्रमुख को सुझाव दिया कि क्षेत्र में अगस्त के लिए पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए और संवेदनशील पॉइंट्स पर सीसीटीवी कैमरें लगाए जाए।
बैठक के दौरान एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने आश्वासन दिया कि पुलिस की तरफ से उद्योगों को हर तरह की सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर ऑन लाइफ साइंस के सीएमडी सुरेश गर्ग ने पुलिस विभाग को एक बोलेरो गाड़ी देने की घोषणा की। सुरेश गर्ग ने बताया कि विभाग को एक अतिरिक्त वाहन मिलने से अपराध को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई हो पाएगी। बैठक में अध्यक्ष सतीश गोयल उपाध्यक्ष अरुण गोयल नरेंद्र पाल सिंह सहोता सुरेश गर्ग अनिल गर्ग बीडी त्यागी आदि सदस्य मौजूद थे।