( नीना गौतम ) कुल्लू जिला की विभिन्न सड़कों पर पड़े गड्ढे दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं। बड़े दुख की बात है कि सरकार और विभाग का इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। प्रतिदिन हजारों वाहन रोड़ से गुजरते हैं चालकों व स्वरियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जंप लगने से गाडिय़ों के कल पुर्जे भी खराब हो रहे हैं। जिससे गाड़ी वालोंव चालकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। घाटी की ऊबडख़ाबड़ सड़कों पर दुर्घटना का अंदेशा लगातार बना रहता है। जनता काफी समय से रोड़ को ठीक करने के लिए विभाग से गुहार लगा रही है। आजकल सब्जी और फलों का सीजन जोरों पर चला है किसानों और भगबानों को भी खराब सड़क की बजह से काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। लेकिन यहां सुनने वाला कोई नहीं है |
भुंतर के मशहूर समाजसेवी पीडी आजाद ने आवाज बुलंद करते हुए कहा कि अगर सरकार और विभाग ने सड़कों के गड्ढे एक सप्ताह के अंदर सही नहीं किए रोड़ की दशा नहीं सुधारी तो विभिन्न संगठनों और आम जनता के साथ मिलकर प्रत्येक नागरिक के सहयोग से जिला की सड़कों को ठीक करने के लिए चंदा इक्कठा करने की मुहिम शुरू कर दी जाएगी। वहीं उन्होंने दूसरी बात यह भी कही है कि अगर विभाग को सड़कों के गड्ढे सही नहीं करने हैं तो हम इसमें पौधारोपण भी कर सकते हैं।
लोगों को सही रोड़ तो नहीं मिला कम से कम शुद्ध हवा तो मिलेगी। पीडी आजाद ने कहा कि जल्द ही इस कार्य को करने के लिए रूपरेखा तैयार कर दी जाएगी। एक सप्ताह तक सरकार और विभाग को देखा जाएगा अगर इन्होंने सड़कों दुरुस्त करने का कार्य शुरू नहीं किया तो आम जनता के सहयोग से चंदा इक्कठाकर सड़क की रिपेयर शुरू कर दी जाएगी।
अगर ऐसा हुआ तो इस हाल में विभाग के साथ सरकार की खूब किरकिरी होगी। उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है सरकार ने रोड़ सेफ्टी को लेकर कानून को सख्त बना दिए लेकिन सड़कों की दशा में कोई सुधार नहीं किया। अगर सरकार नियम कठोर लागू करती है तो उन्हें सड़कों कीदशा में भी सुधार लाना चाहिए ताकि दुर्घटना से बचा जा सके। गाड़ी वाले जब भारी भरकम टैक्स भरते हैं तो उन्हें सुरक्षित सफर के लिए अच्छे रोड़ भी मिलने चाहिए।












