Khabron wala
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे और कटौला मार्ग बीती रात से पूरी तरह बंद पड़ा है. यहां सड़क के कई हिस्सों में लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं. जिससे कुल्लू जिले का शेष राज्य से संपर्क पूरी तरह कट गया है. नेशनल हाईवे पर थलौट और बलाना के पास भारी लैंडस्लाइड हुआ है. इन स्थानों पर भारी मात्रा में मलबा सड़कों पर आ गिरा है. लगातार हो रही बारिश के कारण पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई इन सड़कों को खोलने का काम शुरू नहीं कर सका है. इन सड़कों के अलावा जिले में भारी बारिश के चलते 250 से ज्यादा सड़कें क्षतिग्रस्त हैं.