Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के शांत पहाड़ों के बीच बसे गाड़ागुशैणी क्षेत्र में रंजिश और क्रूरता का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। एक युवक, जो संभवतः अपनी प्रेमिका से मिलने की उम्मीद लेकर मीलों दूर से आया था, उसे मौत के घाट उतार दिया गया। यह वारदात कुल्लू और मंडी जिला की सीमा पर घटित हुई, जहाँ भीड़ की हिंसा ने एक घर के चिराग को हमेशा के लिए बुझा दिया।
टैक्सी से मौत के साये तक का सफर
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान दीपक कुमार झा के रूप में हुई है। दीपक अपनी जान-पहचान वाली एक युवती से मिलने के मकसद से चंडीगढ़ से रवाना हुआ था। सफर के लिए उसने हरियाणा नंबर की एक टैक्सी किराए पर ली थी। उसे शायद इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि देवभूमि की यह यात्रा उसकी आखिरी यात्रा साबित होगी।
बंजार के जिभी इलाके के पास कुछ स्थानीय लोगों ने उसे घेर लिया। आरोप है कि वहां मौजूद भीड़ ने कानून को हाथ में लेते हुए दीपक पर हमला कर दिया। उसके साथ इतनी बर्बरता से मारपीट की गई कि वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा।
अस्पताल में तोड़ा दम, जांच में जुटी पुलिस
गंभीर हालत में घायल दीपक को आनन-फानन में कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल पहुँचाया गया। डॉक्टरों ने उसे बचाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन चोटें इतनी गहरी थीं कि उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस की कार्रवाई:
प्राथमिकी दर्ज: पुलिस ने इस जघन्य अपराध के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
गिरफ्तारियां: शक के आधार पर कुछ स्थानीय लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
आधिकारिक बयान: कुल्लू के पुलिस अधीक्षक मदन लाल कौशल ने पुष्टि की है कि विभाग मामले की गहराई से तफ्तीश कर रहा है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
प्रेम या पुरानी रंजिश?
पुलिस अब इस गुत्थी को सुलझाने में लगी है कि इस हमले के पीछे का मुख्य कारण केवल युवक का वहां आना था या इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश छिपी थी।
फिलहाल, इस घटना के बाद गाड़ागुशैणी और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है।











