(जसवीर सिंह हंस ) गोरतलब है कि हो की फर्जी एम-फार्म और बिलों को लेकर आठ माह पहले भी रोहित गोयल और इसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इतना ही नहीं उनके पास से फर्जी एम-फार्म और बिल एक फर्म (बलदेव भण्ड़ारी फर्म ) के नाम से बरामद हुए थे। इसके दौरान इस अंर्तराज्जीये गिरोह से लैपटाप कम्पुटर भी बरामद हुए थे इतना ही नही मामले में एक ट्रक चालक को भी पकड़ा गया था जिसने फर्जी बिल और एम-फार्म रोहित गोयल से बनवाए थे ।
पांवटा साहिब में माइनिंग के फर्जी बिल और एम-फार्म मामले में पुलिस को उतराखंड़ निवासी के घर से एक बड़ी कम्पनी के फर्जी बिल और स्टैम्प बरामद हुई है। हालाँकि आरोपी पुलिस के पहुचने से पहले ही फरार हो गया। वही आज भी पांवटा साहिब में कई प्रिंटिंग प्रेस व खोडोवाला में खनन कारोबारियों के ठिकानो पर छापेमारी की गयी है व रिकॉर्ड कब्जे में लिया गया है | इस बारे में पांवटा थाने के प्रभारी अशोक चौहान ने बताया की इस मामले में आरोपी रोहित गोयल को पहले भी पकड़ा गया था उस समय क्या जाँच हुई थी उनको इसकी जानकारी नहीं है |