डीएसपी पांवटा साहिब सोमदत्त के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विश्वकर्मा चौक के पास बिष्ट ढाबा के सामने एक मोटर साईकिल सवार व्यक्ति (मोटर साईकिल न० HP 17 B 3763) अनिल, पुत्र प्रेम सिंह, निवासी गाँव व डाकघर असूई, तहसील चकराता, जिला देहरादून, उत्तराखंड के कब्जे 145.84 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।
जिस पर अनिल उपरोक्त के विरूद्ध ND&PS Act के अन्तर्गत पुलिस थाना पांवटा साहिब में मामला पंजीकृत्त किया जाकर मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने की है