पुलिस थाना पच्छाद में गुप्त सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि सूरज S/O हरभजन सिहं निवासी वार्ड न0 13 मोहल्ला गोविन्द गढ़ नाहन हाल मालिक सूरज मीट शॉप नज्द पुराना बस अड्डा सरांहा अपनी दुकान/ मीट शॉप में मीट की आड़ में चरस व गांजा बेचने का अवैध धन्धा करता है ।
जिस पर प्रभारी पुलिस थाना पच्छाद द्वारा पुलिस टीम के साथ सूरज उपरोक्त की दुकान पर दबिश दी गई तथा तलाशी ली गई तथा इसके कब्जे 2.702 Kgm गांजा तथा 0.16gm चरस बरामद की गयी । जिस पर सूरज उपरोक्त के विरूद्ध पुलिस थाना पच्छाद में 20-61-85 ND&PS Act के अधीन मामला पंजीकृत्त किया गया है तथा आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।