पुलिस थाना सदर चम्बा व पुलिस थाना डलहौजी में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20,21,29 के तहत दो अलग अलग मुकदमे दर्ज किए गये है | गत शाम शाम राज्य मादक पदार्थ नियंत्रण इकाई कांगड़ा (CID), पुलिस दल ने(पठानकोट रोड पर) न्यू बालू पुल के पास नाकाबंदी की थी तो उसी समय दो व्यक्ति पैदल चम्बा की तरफ से आ रहे थे,जो सामने पुलिस दल को देखकर घबरा गए जिन्हें शक के आधार पर रोका गया जिन्होंने पूछने पर अपना नाम धर्मवीर सुपुत्र बबली राम निवासी बाल्मीकि मोहल्ला 01 टाउन रायकोट तहसील जगराओं जिला लुधियाना व सुरेश कुमार सुपुत्र जसवंत राय निवासी टाउन रायकोट तहसील जगराओं जिला लुधियाना वतलाया। जब धर्मवीर ने जो पीठ पर बैग लिया हुआ था कि तलाशी ली गयी तो तलाशी के दौरान चरस/भांग बरामद की गई जिसकी कुल मात्रा 702 ग्राम पाई गई।
वाही दुसरे मामले में जब मादक पदार्थ नियंत्रण इकाई कांगड़ा (CID), पुलिस दल चम्बा से बापिस अपनी यूनिट कांगड़ा की और जा रहे थे तो समय करीब 01 बजे मध्यरात्रि बनीखेत पहुंचने पर दो व्यक्ति जो बनीखेत बस स्टैंड पर रेन शेड में वैठे थे। जिन पर शक होने के आधार पर जब उनके पास जा कर अपनी पहचान बता कर उनसे नाम पूछा तो दोनों व्यक्ति घबरा गए। जिसमे से एक व्यक्ति ने अपने हाथ मे ली हुई दोनों पुडियो को फेंक दिया। जब पुडियो को उठा कर देखा तो उसके अंदर भूरे रंग का पदार्थ पाया गया जिसे ड्रग डिटेक्शन किट से जांच करने पर हेरोइन(चिटा) पाया गया जिसकी मात्रा 10.20 ग्राम पाई गई। उपरोक्त दोंनो आरोपियों रवि कुमार सुपुत्र जगदीश कुमार निवासी गुरुराम दास नगर बार्ड न०11अमृतसर (पंजाब) उम्र 32 साल व अजय कुमार S/O सुरिंदर कुमार गुरुराम दास नगर बार्ड न०4 सुल्तान विंद रोड अमृतसर (पंजाब) उम्र 30 साल को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है ।