( जसवीर सिंह हंस ) जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में चरस तस्करी को रोकने में एक बार फिर से कुल्लू पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस टीम ने मणिकर्ण घाटी से आरोपी को 3 किलो 510 ग्राम चरस संग रंगे ाथ गिरफतार किया है। आरोपी नेपाल का रहने वाला है और वो लंबे समय से चरस के काले कारोबार से जुडा हुआ बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण पुलिस की टीम चोज के पास नाके पर थी। उसी दौरान एक नेपाली युवक सामने से आया जिसने पीठ पर एक बैग लाद रखा था। पुलिस ने जब शक के आधार पर युवक की पीठ पर लगे बैग की तलाशी ली तो उसमें चरस पाई गई। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत आरोपी को गिरफतार कर लिया। पुलिस ने जब चरस को तोला तो वो 3 किलो 510 ग्राम पाई गई।
आरोपी की पहचान ओम बहादुर निवासी नेपाल के रूप् में हुई है। एसपी कुल्लू शालिनी ने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है कि वो आखिर चरस कहां से लेकर आया था और वो आगे किसे वो सौंपने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।