(नीना गौतम )धार्मिक पर्यटन नगरी में भुतंर मणिकर्ण रोड़ में सिउंड के पास पुलिस ने 8 किलोग्राम चरस के साथ महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने जब सिउंडके पास नाका लगा रखा था तो इस दौरान शक के आधार पर जो जब एक महिला और पुरुष की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 8 किलोग्राम चरस बरामद की है।
उन्होंने बताया कि दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि चरस के साथ गिरफ्तार किए गए महिला और पुरुष नेपाल के रहने वाले हैं। जिनकी पहचान की जा रही है। वहीं, एक अन्य मामले में पतलीकूहल पुलिस की टीम ने शिरड निवासी 21 बर्षीय युवक जीवन सुपुत्र ब्रिज लाल से बड़ाग्रां लिंक रोड पास 482 ग्राम चरस साथ गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्यवाही जारी है।