जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र शिलाई के तहत दिगवा गांव की एक छात्रा करंट की चपेट में आ गई। मंगलवार को कक्षा 7वीं की वार्षिक परीक्षा देने के बाद 13 वर्षीय छात्रा प्रीति घर लौट रही थी। घर लौटते हुए रास्ते में वह एक जगह बिजली की तार की चपेट में आ गई। करंट लगने से छात्रा के हाथ और टांग झुलस गए।
इस बीच प्रीति के साथ चल रहे कुछ अन्य स्कूली बच्चों ने उसे तड़पते हुए देखा। इसके बाद डंडों की मदद से किसी तरह उसे करंट की चपेट से अलग कर दिया। इसके बाद परिजनों को सूचित किया गया। निजी वाहन से परिजनों ने उपचार के लिए छात्रा को पांवटा अस्पताल पहुंचाया। उधर पांवटा साहिब सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजीव चौहान ने बताया कि घायल प्रीति उपचाराधीन है।