उपमंडल पांवटा में जमा दो कक्षा में पढऩे वाली एक किशोरी अचानक लापता हो गई है। हालांकि, इस मामले में परिजनों ने उनकी बेटी को बहला फुसलाकर भगाने की आशंका भी जाहिर की है। बहरहाल, पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर बेटी की गुमशूदगी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सौंपी शिकायत में छात्रा की माता ने बताया कि उनकी बेटी 23 जून को बिना बताए कहीं चली गई। हालांकि, बेटी के लापता होने पर उसे अपने सगे संबंधियों व जान पहचान के लोगों से जानकारी हासिल करने के प्रयास किए। लेकिन, छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने आशंका भी जाहिर की है कि उसकी बेटी को कोई बहला फुसलाकर भगा ले गया है। इस पर पांवटा पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने की है।