पांवटा साहिब के अमरकोट में चाकू की वारदात में घायल हुए 55 वर्षीय यामीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
बता दें कि 27 अगस्त को विशाल कुमार अपने दो दोस्तों के साथ अपनी पत्नी को घर ले जाने के लिए पावंटा साहिब के अमरकोट पहुंचा था इस दौरान वहां पर विशाल उसकी पत्नी और पत्नी के जीजा बहन के बीच कहां सुनी हो गई । इस कहां शोर सुनकर मकान मालिक यमीन उम्र 55 साल भी बीच बचाव के लिए आ गया और इसके बाद हत्या के आरोपी विशाल ने चाकू से यामीन पर हमला कर दिया इस हमले में यामीन बुरी तरह से जख्मी हुए थे। घायल यामीन को पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था लेकिन आज शुक्रवार को सूचना मिल रही है कि यामीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है फिलहाल पुलिस ने यामीन का पोस्टमार्टम करवाया है और आगे की कार्रवाई भी शुरू करदी है