चौगान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

68वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह नाहन के ऐतिहासिक चौगान में 26 जनवरी को बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसमें परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह के मुख्य आकर्षण होगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर, ललित जैन ने आज यहां गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 11 बजे मुख्य अतिथि द्वारा चौगान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा । इसी प्रकार परेड का निरीक्षण एवं मार्च पास्ट की सलामी लेने के उपरांत मुख्य अतिथि अपना संदेश देगे। इससे पहले मुख्यातिथि द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करके शहीदों को नमन किया जाएगा ।

उन्होने बताया कि समारोह को रोचक बनाने के लिए नाहन के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होने शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम देशभक्ति एवं देश व प्रदेश की संस्कृति पर आधारित होना चाहिए और सीडी अथवा कैसट पर इस्तेमाल कार्यक्रम में न किया जाए।       उपायुक्त ने नगर परिषद को निर्देश दिए कि चौगान में आवश्यक सफाई एवं मुरम्मत का कार्य समय पर पूरा किया जाए । इसके अतिरिक्त शहीद स्मारक पर भी सफाई एवं श्रद्धांजलि देने हेतू पुष्प एवं अन्य आवश्यक प्रबन्ध किए जाऐं। उन्होने समारोह स्थल पर बिजली, पानी एवं अन्य सभी प्रबन्धों के लिए संबधित विभागों को निर्देश दिए । उन्होने कहा कि आमंत्रण पत्र जिला के सभी स्वतंत्रता सैनानियों व शहीदों के परिजनों और जिला के सभी गणमान्य व्यक्तियों को भी समय पर भेजे जाऐं ।

You may also likePosts

उपायुक्त ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा  22 से 24 जनवरी तक परेड का पूर्वाभ्यास करवाया जाएगा । जिसमें परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काऊट एवं गाईड  तथा  विभिन्न स्कूलों के बच्चे भाग लेगें। उन्होने कहा कि 24 जनवरी को  पूर्वाभ्यास होगा जिसके लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध करने के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिए । उन्होने जिला लोक सम्पर्क अधिकारी को  सांस्कृतिक कार्यक्रम का फाईनल पूर्वाभ्यास भी 24 जनवरी को करवाने के निर्देश दिए ।इससे पहले सहायक आयुक्त सुरेन्द्र राठौर ने उपायुक्त सहित बैठक में आए सभी अधिकारियों का स्वागत किया और बैठक की कार्यवाही मदवार आरंभ की । बैठक में पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी, अतिरिक्त उपायुक्त हरबंस ब्रेस्कोन, एसडीएम नाहन कृतिका कुल्हारी, के अलावा विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!