माजरा के मिश्रवाला में शटरिंग प्लेट्स चोरी के में ग्रामीणों ने रात का पहरा लगाकर दो आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों शातिरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बीडीसी सदस्य फरीज खान निवासी मिश्रवाला ने इस मामले में दोनों शातिरों को पुलिस को सौंप चोरी का मामला दर्ज कराया है। फरिज खान ने बताया कि एनएच के साथ शटरिंग की दुकान से पिछले कुछ दिन से लोहे की प्लेट्स चोरी हो रही थी।
इसके बाद प्लेट्स की निगरानी के लिए रात के समय सादिक खान और ताहिर की तैनाती की गई। 14 सितम्बर की रात्रि 3 बजे दुकान के बाहर एक व्यक्ति मंडराता देखा गया। इसके बाद उसके साथ के दूसरे व्यक्ति ने इनकी शटरिंग की बाहर रखी प्लेट उठाई औऱ झाड़ियो में फैंक दिया। शटरिंग चोरी करता देख निगरानी पर लगे दोनों ग्रामीण सादिक खान व ताहिर ने मौके पर पहुंचे और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस ने नदीम खान और चन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।