पांवटा साहिब में एक ही रात में बदमाशों ने दो कार और एक मिन्नी ट्रक पर हाथ साफ किया। इसमें से एक कार व मिन्नी ट्रक को बदमाश ले उड़े। जबकि एक कार को स्टार्ट नहीं कर पाए और घर से थोड़ी ही दूर छोड़ गए।पांवटा साहिब में चोरी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हे। दो रोज पहले बदमाशों ने वार्ड नंबर 9 में देर रात तकरीबन ढाई से तीन बजे दो गाड़ियों को चुराने का प्रयास किया, जिसमें एक गाड़ी वेगनार को ले जाने में बदमाश सफल रहे। जबकि ऑल्टो कार को वह काफी दूर तक धक्का देकर ले गए, लेकिन जिस वक्त वह गाड़ी को स्टार्ट करने का प्रयास कर रहे थे उसी समय वार्ड नंबर 9 के देईजी साहिबा के मंदिर के सामने विद्युत विभाग के सामने ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। इसके कारण आसपास के लोग लाइट न होने के कारण बाहर निकल आए। ऐसे में बदमाश घबरा गए और गाड़ी को वही छोड़ गए।
वही एक मामले में मिन्नी ट्रक चोरी मामले में सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका 407 ट्रक नंबर एचपी17बी 8477 को बदमाश चोरी कर ले गए, जिसकी शिकायत पांवटा पुलिस को दी गई है। इस बारे में दूसरे मामले में बीजेपी के मंडल महामंत्री अरविंद गुप्ता देर रात ढाई बजे के करीब बदमाश उनके घर के सामने से उनकी वेगनार एचपी17-5943 कार को ले उड़े। वहीं तीसरे मामले में आल्टो मालिक शाम कुमार ने बताया कि दो दिन पहले रात को करीब ढाई से तीन बजे के करीब घर के सामने खड़ी कार को चोरी करने का प्रयास किया गया, लेकिन अचानक गई विद्युत के कारण गली के सभी लोग बाहर निकल आए और बदमाश कार छोड़ कर चले गए।