पांवटा साहिब : दिन दिहाड़े भरे बाजार से लाखो के मोबाइल व नकदी चोरी , चोर मस्त ….

 

(जसवीर सिंह हंस ) घर से सामान चोरी तो कभी कार  चोरी   | चोरो ने जनता का जीना दुर्भर कर दिया है | लोगो का कहना है कि अब तो घर से बहन जाना भी दुर्भर हो गया है व डर लगता है कि कही मेहनत के कमाई चोर न ले उड़े | एक बार फिर चोर पुलिस पर भारी पड़ते हुए दिख रहे रहे है | जी हा एक बार फिर दिन  दिहाड़े ही चोरो ने पुलिस को चुनोती देते हुए दिन दिहाड़े भरे बाजार व पांवटा साहिब के सबसे सुरक्षित और व्यस्त इलाके में मेन बाज़ार एक मोबाइल दुकान पर बदमाशो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया व  लाखो के मोबाइल व  नकदी चोरी कर फरार  हो गये |पड़ोस में लगे हुए सी सी टी वी कैमरा भी किसी कारण बंद था |

You may also likePosts

प्रीत मार्केटिंग गो मोबाइल शॉप  के मालिक नोशाद ने बताया कि उनकी दुकान से शाम करीब 25 मोबाइल फ़ोन चोरी हुए है  व करीब 22070 रुपए भी चोरी हो गये है | जबकि पुलिस स्टेशन पहुचे दुकान मालिक शिकायतकर्ता को  शपतपत्र  देने के लिए  बोलकर वापिस भेज दिया गया  | यहाँ तक की जिले व शहर के आला अधिकारी को इसकी सुचना तक नहीं  दी गयी |

शहर में बदहाल हो चुकी कानून वयवस्था में कुछ चोरी के मामले तो ऐसे है जिनमे  चोरी  के आंकड़े कम  दिखने के चक्कर में FIR तक नहीं लिखी जा रही | पुलिस अधिकारी  तो बस झूठे मुकदमे दर्ज करने में ही व्यस्त है यदि इतना समय वो कानून वयवस्था को सुधारने में लगा देते तो शहर का कुछ भला हो जाता | इस मामले में सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी का कहना है कि वो इस मामले कि जाँच करेंगे |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!