(जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब में चोरी के मामले न दर्ज होने पर हिमाचल पुलिस के डीजीपी एसआर मरडी ने कहा था कि सख्त निर्देश दिए गये है कि चोरी के छोटे बड़े सभी मामले दर्ज किये जाये कुछ चोरियों के मामले दर्ज न होने पर पर उन्होंने एस पी को मामले कि जाँच को बोला था | पर शहर में अधिकारियो को डीजीपी एसआर मरडी व सिरमौर के पुलिस अधीक्षक के निर्देशो का कोई असर नहीं दिख रहा है | डीजीपी के निर्देशो कि अवहेलना हो रही है व चोरी के आंकड़े कम दिखाने के चक्कर में हफ्तों बाद भी एफ आई आर दर्ज नहीं कि जा रही है |
गत सप्ताह के एक चोरी के मामले में वरिष्ट अधिवक्ता के स्कूल के गोदाम में हुई चोरी के मामले में अभी तक पुलिस ने लिखित शिकायत मिलने के बावजूद एफ आई आर दर्ज नहीं कि है | पुलिस स्कूल व गोदाम का निरिक्षण भी सुचना मिलने के बाद कर आई थी परन्तु मशहूर चोर नीलू व उसके साथियों पर शक जताने के बावजूद पुलिस अभी तक किसी संदिग्ध से पूछताछ करने में विफल रही है |
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल प्रबंधन कि और से पुलिस में दी शिकायत के अनुसार जामनी वाला रोड पर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल के गोदाम में गत सप्ताह चोरो ने शटर तोड़कर बस कि तीन बेटरिया , सात पंखे , कंप्यूटर के तीन सी पी यु , लोहे के पाइप सहित अन्य कीमती सामान चोरी हो गया था | सुबह चोंकीदार ने शटर उखड़ा देखा तो उसने स्कूल प्रबंधन व पुलिस को सूचित किया | वही इस मामले पर स्कूल प्रबंधन का कहना है की पुलिस अधिकारी को फ़ोन करने पर जवाब मिलता है कि जब चोर पकड़ा जायेगा आपको सूचना दे देंगे वही अभी तक उनकी चोरी कि एफ आई आर दर्ज नहीं कि जा रही है | व जल्द इसकी शिकायत उच्च अधिकारियो को कि जाएगी |