अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले की 21 नवबरं को होने वाली चौथी सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के बहुत ही प्रसिद्ध हिन्दी गायक पूर्णशिवा अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरेगें । इसके अतिरिक्त मेले में हिमाचली कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है ।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने आज यहां देते हुए कहा कि श्री रेणुकाजी मेेले की पांरपरिकता एंव मौलिकता को बनाए रखने के दृष्टिगत पहाड़ी कलाकारों को हिमाचली वेशभूषा में कार्यक्रम देना अनिवार्य होगा । इसके अतिरिक्त जो सरकारी कर्मचारी मेले में कार्यक्रम देगें उन्हें अपने विभाग का अनापति प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा । उन्होने कहा कि किसी भी कर्मचारी को अपनी सरकारी सेवा के दौरान अन्य कार्य करने के लिए विभाग के प्रमुख अध्यक्ष का अनापति पत्र लेना अनिवार्य होता है और कर्मचारी को अपनी अतिरिक्त आय का कुछ हिस्सा सरकार के कोष में जमा करना होता है ।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि 18 नवंबर को मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में फिल्म जगत के मशहूर पाशर््व गायक शवाब साबरी अपनी सुरीली आवाज से लोगों का मनोरंजन करवाएगें और इस संध्या में मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगें । उन्होने कहा कि मेले की प्रथम संध्या में मण्डी, कांगड़ा और सिरमौर के सांस्कृतिक दलों को भी आमंत्रित किया गया है ।
उन्होने कहा कि 19 नवंबर को मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या सिरमौर जिला के कलाकारों के नाम रहेगी और इस सिरमौरी सांस्कृतिक संध्या में विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीब बिंदल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगें । उन्होने कहा कि इस सांस्कृतिक संध्या में सिरमौर जिला के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया गया है ।
उपायुक्त ने कहा कि 20 नवबरं को मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध रागनी गायिका नीतू तोमर द्वारा हरियाणा की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों का भरपूर मनोरंजन करवाया जाएगा । उन्होने कहा कि इस मेले में पड़ोसी राज्य हरियाणा से बहुत श्रद्धालु आते है । उन्होने कहा कि मेले में वेरायटी कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर विशेष बल दिया गया है ताकि मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का मनोरंजन हो सके ।
उन्होने कहा कि 21 नंवबर की चौथी सांस्कृतिक संध्या हिमाचल प्रदेश के प्रसि़द्ध लोक कलाकारों के नाम रहेगी जिसमें राज्य के प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया जा रहा है ताकि प्रदेश के विभिन्न जिलों की संस्कृति लोगों को देखने को मिल सके । जबकि 22 नवंबर को मेेले की पांचवी सांस्कृति संध्या में पंजाबी प्रसिद्ध गायक अमरिंदर बॉबी द्वारा धमाल मचाया जाएगा ।
उपायुक्त ने बताया कि 23 नवंबर को मेले का समापन अवसर पर राज्यपाल हिमाचल प्रदेश आचार्य देवव्रत बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगें । उनके द्वारा दोपहर बाद देवताओं की पालकियों की विदाई करने के उपरांत मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनियों का अवलोकन किया जाएगा । मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में संवाद थियेटर चण्डीगढ़ के कलाकारों द्वारा भगवान परशुराम की जीवन लीला पर आधारित मंचन किया जाएगा । मेले में हास्य कलाकार को आमंत्रित करने पर भी विचार किया जा रहा है ।