नाहन चौगान में आगामी 22 से 24 अक्तूबर तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन किया जाएगा । जिसमें लोगों के मनोरंजन के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी, श्री ललित जैन ने आज यहां मेले के आयोजन के लिए रेडक्रास सोसायटी के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्यों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होने कहा कि लोगों के मनोरंजन के लिए इस वर्ष मेले को दो से बढ़ाकर तीन दिवसीय किया गया है ।
उन्होने कहा कि रेडक्रास संस्था अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित संस्था है जिसका उददेश्य पीड़ित मानवता की सेवा और सहायता करना है। उन्होने कहा कि रेडक्रॉस की आय के सृजन के लिए हर वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है ताकि रेडक्रॉस के माध्यम से अधिक से अधिक पीड़ित एंव निर्धन व्यक्तियों की सहायता प्रदान की जा सके ।
उन्होने कहा कि मेले को आकर्षक बनाने के लिए सोसायटी द्वारा डॉग शो, बेबी शो के अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों के कार्यक्रम के अतिरिक्त लोगों के मनोरंजन के लिए विशेष सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि चौगान में सोसायटी द्वारा आवश्यकतानुसार स्टॉल लगाए जाएगें जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक प्रदर्शनियों स्थापित करने के अतिरिक्त स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पाद प्रदर्शित किए जाएगें। उन्होने कहा कि मेले में पहाड़ी व्यंजनों के स्टॉल के अलावा विभिन्न उद्योगों द्वारा भी अपने उत्पाद प्रदर्शित किए जाएगें। उन्होने कहा कि मेेले में झूले भी लगाए जाएगें।
उन्होने कहा कि सभी सदस्यों से आग्रह किया कि रेडक्रॉस सोसायटी में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाए और आजीवन सदस्य बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए ताकि रेडक्रॉस के माध्यम से जिला में अनेक सामाजिक गतिविधियां कार्यान्वित की जा सके । उन्होने कहा कि रेडक्रास के सदस्यों को पहचान-पत्र भी प्रदान किए जाएगें ।
बैठक में जिला राजस्व अधिकारी डॉ0 रामेश्वर दास , गैर सरकारी सदस्य नसीम मोहम्मद दीदान, असलम खान, संजय गोयल, अशोक सिकन्द, याकूब बेग, मनीष जैन सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया ।