( जसवीर सिंह हंस ) सोलन के कंडाघाट में अर्की के एक कार चालक ने अनोखे कारनामे को अंजाम दिया है। चालक ने कार को हवा में उड़ाकर छत पर लैंडिंग करवा दी। सुखद बात यह रही की इस दुर्घटना में जहां एक ओर कार चालक सुरक्षित बच गया, वहीं दूसरी और जिस घर पर यह कार लैंड हुई, उस घर को भी ज्यादा नुक्सान नहीं पहुंचा।
बता दें कि कार चालक वीरेंद्र तेज रफ्तार से शिमला से सोलन की ओर आ रहा था। इस दौरान मोड़ पर वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिस वजह से कार करीबन 30 फुट हवा में उड़ते हुए हुए चीड़ का पेड़ तोड़ते हुए सड़क से नीचे पुराने घर की छत पर आ गिरी।
छत पर टूटे तने के सहारे टिक गई कार – इस दौरान कार छत पर पेड़ के टूटे तने से टिक गई। अगर कार और छत के बीच यह पेड़ न आता तो कार छत को तोड़ते हुए घर के अंदर गिर सकती थी, जिससे जानमाल का नुक्सान हो सकता था। गत दिनों पूर्व भी हिमाचल में एक व्यक्ति दवारा ऐसा कारनामा किये जाने का मामला सामने आया था |
वाही इस मामले में इस घटना में कार चालक पर लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। एस.एच.ओ. कंडाघाट संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस घटना में चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।