सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में आधा फुट ताजा हिमपात होने से पहाड़ों समेत मैदानी इलाके ठंड की चपेट में आ गए हैं। बीती रात और वीरवार सुबह के समय चूड़धार में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। वहीं तड़के ही जिला के कई क्षेत्रों में जमकर बारिश भी हुई। बर्फबारी और बारिश से मौसम ने करवट ली है। जिले के ऊंचाई वाले नौहराधार, हरिपुरधार, कुपवी, संगड़ाह, बोगधार व राजगढ़ आदि इलाके में बढ़ी ठंड से लोगों ने गर्म वस्त्र निकाल लिए हैं।
वहीं, निचले क्षेत्रों के कुछ इलाके में भी सुबह के समय भारी ठंड महसूस की गई। हालांकि, दिन के समय मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहा। दिनभर धूप खिली रही। चूड़धार में अभी भी दर्जनों श्रद्धालु भगवान शिरगुल महाराज के दर्शनों के लिए उमड़ रहे हैं। उधर, चूड़ेश्वर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बाबूराम शर्मा ने बताया कि चूड़धार में आधा फुट ताजा हिमपात हुआ है। सीजन का यह दूसरा हिमपात है। यहां पर पंजाब व हरियाणा के कई श्रद्घालु शीश नवाने पहुंचे हैं। उन्होंने श्रद्घालुओं से आग्रह किया कि वह गर्म वस्त्र पहनकर ही चूड़धार पहुंचें।