उत्तरी भारत का प्रसिद्व तीर्थ स्थल चूड़धार धार्मिक पर्यटन के रूप में बड़ी तेजी के साथ विकसित हो रहा है तथा इस स्थल पर पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मूलभूत सुविधाओं के सृजन के लिए सरकार द्वारा मास्टर प्लान तैयार किया गया है ताकि इस पावन तीर्थस्थल पर आने वाले असंख्य लोगों को कोई असुविधा न हो ।
यह उदगार विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने रविवार को उतराखंड के विकासनगर में चूड़ेश्वर सेवा समिति चूड़धार द्वारा आयोजित 18वें वार्षिक सम्मेलन के अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । उन्होने इस अवसर समिति द्वारा प्रकाशित स्मारिका का भी विमोचन किया ।
उन्होने कहा कि चूड़ेश्वर सेवा समिति द्वारा जिस प्रकार निःस्वार्थ भाव से गत 19 वर्षों से चूड़धार पर्वत पर आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन व ठहरने की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है वह अपने आप एक अनूठी मिसाल है । उन्होने कहा कि चूड़धार पर्वत पर खच्चरों पर राश्न पहूंचा कर लोगों की सेवा करना एक कठिन कार्य है और जिस प्रकार पिछले कई वर्षो से समिति के सदस्यों द्वारा चूड़धार में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की गई है उससे हर व्यक्ति को समाज सेवा करने की प्रेरणा लेनी चाहिए । उन्होने इस पुनीत कार्य के लिए चूड़ेश्वर सेवा समिति के सदस्यों को बधाई दी ।
डॉ0 बिंदल ने जानकारी दी कि पर्यटन विभाग द्वारा एशियन बैंक के सहयोग से सिरमौर जिला के हरिपुरधार, नौहराधार, चूड़धार, राजगढ़ -हाब्बन इत्यादि प्रमुख स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए 10 करोड़ 46 लाख की प्रस्तावित कार्य योजना तैयार की गई है जिसमें नौहराधार से चूड़धार तक पैदल रास्ता के निर्माण के लिए एक करोड़ 81 लाख का परियोजना में प्रावधान किया गया है ।
उन्होने कहा कि सिरमौर जिला का हरिपुरधार कस्बा निकट भविष्य में पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा और केंद्र सरकार द्वारा सिरमौर जिला के लिए स्वीकृत चार राष्ट्रीय उच्च मार्ग का जंक्शन बनने से पर्यटकों के आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी । उन्होने कहा कि हरिपुरधार स्थित माता भंगायणी के मंदिर में हर वर्ष लाखों की तादाद में श्ऱद्धालु एवं पर्यटक आतेे है और मंदिर परिसर से पर्यटक चूड़धार पर्वत और हिमालय की हिमाच्छादित चोटियों एंव प्रकृति की नैसर्गिक छटा का भरपूर आन्नद ले सकेेगें ।
डॉ0 बिंदल ने कहा कि समिति द्वारा उठाए गए विभिन्न मुददों को प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जाएगा ताकि समिति और नई ऊर्जा के साथ कार्य कर सके ।
इस अवसर पर उतराखंड के विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान ने भी अपने विचार रखे ।इससे पहले चूड़ेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष श्री बलदेव चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और समिति द्वारा चूड़धार में कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न कार्यों बारे जानकारी दी । स्मिति के महासचिव रमेश शर्मा ने समिति की रिर्पोट प्रस्तुत की और समिति की आय-व्यय का ब्यौरा दिया । इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष शिवेन्द्र चन्देल, सरंक्षक प्रो0 अमरसिंह चौहान, बीएम नैंटा, हीरा सिंह, तुलसीराम चौहान, दयाल सिंह, जयपाल, मुख्य सलाहाकार नरायण सिंह चौहान सहित सिरमौर, चौपाल और जोनसार से आए समिति के अनेको पदाधिकारी उपस्थित थे ।