( जसवीर सिंह हंस ) सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब की खामियां एक बार फिर सामने आई,जब पांवटा साहिब के अजीवाला में एक्सीडेंट पीडित को इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया ये हादसा शाम को हुआ जब सड़क किनारे बैठे एक व्यक्ति को एक अन्यिन्त्रित ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी | पीड़ित को चोट की वजह से सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब लाया गया था जहा घायल दसोंधी राम को सिर पर व शरीर के अन्य भागो में गम्भीर छोटे आई थी |
सी टी स्केन रूम में बिजली ना होने की वजह से व जरनेटर का कनेक्शन न होने की वजह से दुर्घटना में घायल का काफी समय तक सी टी स्केन नहीं हो सका ।पांवटा साहिब व शिलाई विधानसभा क्षेत्र सहित नाहन की दर्जनों पंचायतो को स्वास्थ्य सुविधा देने वाले इतने बड़े नागरिक चिकित्सालय में विधुत आपूर्ति बाधित होने की सूरत में जरनेटर लगाया तो है पर सी टी स्केन रूम में इसका कनेक्शन नहीं है | वही पीड़ित के परिजन घायल को पी जी आई चंडीगढ़ ले गये है | तथा पुलिस ने मोके पर पहुच कर मामले की जाँच शुरू कर दी है |
क्षेत्र के लोगो मे स्वास्थ्य विभाग के प्रति खासा रोष व्यापत है। लोगो का कहना है कि सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब में स्वास्थ्य सुविधाओ का बहुत टोटा है। हॉस्पिटल में चिकित्सको की कमी के साथ ही पर्याप्त स्टाफ नही है। पांवटा साहिब हॉस्पिटल के लिए क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं सहित स्थानीय लोग सभी सुविधायो के लिए सरकार व विभाग से कई बार मांग कर चुके है।स्थानीय भाजपा विधायक सुखराम चौधरी सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे है। भाजपा नेताओ का भी लोगो की इन बुनियादी सुविधाओं के प्रति कोई लगाव नही दिखता मंचो से सिर्फ कोरी घोषणाएं करते नजर आते है।
वहीँ एस एम् ओ डॉ संजीव सहगल से जब लाइट ना होने व,अस्पताल में सी टी स्केन रूम में जरनेटर का कनेक्शन नहीं होने के बारे बात की गई तो उन्होंने शाम को लाइट गयी थी व करीब एक घंटे बाद लाइट की आई थी | जबकि अस्पताल में जरनेटर होने के बाद भी सी टी स्केन रूम में लाइट न होने पर उनका कहना है कि सी टी स्केन निजी कम्पनी करती है उनको अलग से जरनेटर लगाने के लिए कहा गया है | वही बिजली विभाग के एस डी ओ मुकेश कुमार का कहना है कि बद्रीनगर में एक बंदर बिजली की तारो में फस गया था जिससे शहर में बिजली का कट लगा था | बिजली बोर्ड के कर्मचारी मोके पर है तथा फाल्ट को ठीक कर लिया गया है |