सिविल हॉस्पिटल पोंटा साहिब मे एक बार फिर से बदइंतजाम के हालात देखने को मिले दरअसल सिवल अस्पताल पांवटा साहिब में इन दिनों बिजली के कट लगने से इमरजेंसी वार्ड में भी बिजली नहीं मिल पाती जिस वजह से इमरजेंसी में आए हुए मरीजों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ती है दोपहर बाद तक डॉक्टर केवल रोटरी क्लब और अन्य क्लब से कंबल लेकर फोटो है खिंचवाने में व्यस्त बैठे थे
जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल पोंटा साहिब में जो जनरेटर लगा हुआ है वो लंबे समय से खराब है ऐसे में जब पांवटा साहिब में बिजली का कट लगता है तो पूरे अस्पताल की बिजली चली जाती है यहां तक की बहुत जरूरी इमरजेंसी वार्ड में भी बिजली नहीं मिल पाती जिस वजह से यहां पर कभी भी कोई अनहोनी घटना घट सकती है वहीं शहर में मंत्री का दौर था जिसके लिए भी स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त रखना था और प्रोटोकॉल का पालन करना था परंतु अस्पताल प्रभारी महंगी दवाइयां लिखकर और महिलाओं को महंगे टेस्ट लिखकर अपनी कमिशन खाने में व्यस्त है इस भ्रष्ट डॉक्टर ने अपनी प्रमोशन होने के बावजूद ट्रांसफर भी रुकवाली है तथा अस्पताल कि स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा
जरा सोचिए रेणुका जी,शिलाई,नाहन व पोंटा सहित 4 विधानसभा क्षेत्र के लोग जिस सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं इतना हि नहीं कई अस्पतालों से एमरजेंसी मामले भी आपातकाल स्थिति में पांवटा अस्पताल भेजे जाते हैं यदि उस समय ऑक्सीजन या किसी अन्य जरूरी इलाज की मरीज को जरूरत पड़ जाए और बिजली न होने की वजह से वो इलाज न मिल पाए तो भला उस मरीज के साथ जो घटना घटेगी उसका जिम्मेदार कौन होगा वहीं जब इस बारे में अस्पताल प्रबंधन से जानने का प्रयास किया तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में लगा जनरेटर खराब हो गया है जिसे जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा एक पत्रकार ने लाइव वीडियो शेयर कर अस्पताल प्रबंधन की पोल खोल दी इसके बाद पत्रकार पर भी वीडियो डिलीट करने का दबाव बनाया जा रहा है