पांवटा साहिब में अब मरीजों को डिजिटल एक्सरे, किडनी डायलिसिस के लिए अन्य राज्यों में नहीं भटकना पड़ेगा। अस्पताल के धरातल से प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ तल तक जाने के लिए अब सीढियां भी नहीं चढ़नी पड़ेगी। पांवटा अस्पताल में किडनी डायलेसिस सेंटर, लिफ्ट और डिजिटल एक्स रे का लोकार्पण महाशिवरात्रि पर्व के दिन सोमवार को हो गया है।
डायलेसिस सेंटर, डिजिटल एक्सरे और लिफ्ट का लोकार्पण किया। पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में करीब 1करोड़ की लागत से इन योजनाओं को तैयार करवाया गया है। इन योजनाओं के शुरू होने से जनता को और बेहतर सुविधाएं मिलनी शुरू होगी। पांवटा अस्पताल में जल्द ही 150 का बिस्तर व ट्रामा सेंटर भी जल्द शुरू होगा । इस बारे में पांवटा हॉस्पिटल एमओ संजीव सहगल ने बताया की हॉस्पिटल में डिजिटल एक्सरे की सुविधा आ चुकी है जो मरीजों को पांवटा हॉस्पिटल में मिलेगी। बता दे की पिछले कई सालो से पांवटा हॉस्पिटल में लोग डायलिसिस सेंटर, डिजिटल एक्सरे और लिफ्ट की मांग कर रहे थे जो सोमवार को पूरी हो गई।
इस अवसर पर सीएमओ सिरमौर डॉ. केके पराशर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष देविंदर चौधरी, पांवटा नप कमेटी अध्यक्ष कृष्णा धीमान, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, पांवटा अस्पताल प्रभारी डॉ. संजीव सहगल, डॉ. कमाल पाशा, डॉ. प्रेम गुप्ता, डॉ. वीके राघव, डॉ. अमिताभ जैन, डॉ. सुधी गुप्ता, पूनम गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिद्र सिंह नोटी, हिमांशु भाटिया उपस्थित रहे।