राजकीय महाविद्यालय पाँवटा साहिब में आज ‘क़ानूनी जागरूकता’ पर व्याख्यान आयोजित किया गया इस विषय पर मुख्य वक्ता बसंत वर्मा (सी.जे.एम्.) थे l जिन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को कानून एवं संविधान के अनेक प्रावधानों की विशेष जानकारी प्रदान की l जिसमे विशेष रूप से बाल विवाह, बाल मजदूरी, स्त्रियों के अधिकारों एवं सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वाले नियमों, अधिनियमों एवं दंड के प्रावधानों का उल्लेख किया गया l
मुख्य वक्ता ने यह भी कहा की जहाँ हम एक और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहते है वही हमें अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना होगा l समानता के अधिकार का भी विशेष रूप से उल्लेख किया l श्री वर्मा जी जो की सी.जे.एम्. के पद पर कार्यरत है वहीँ वे जिला क़ानूनी सहायता सलाहकार समिति के सचिव भी है l इन्होने विद्यार्थियो को बताया की यदि कोई नागरिक गरीब है उनके लिए सरकार ने निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया है l
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. देवेंदा गुप्ता ने भी बताया को विद्यार्थियो को अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों का भी निर्वाह करना चाहिये और सार्वजनिक सम्पति को नुक्सान नही पहुंचाना चाहिये इस कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित थेl