Khabron wala
हिमाचल प्रदेश में बीती रात सोमवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बेहद खराब कर दिए हैं। जिला मंडी के कई इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, खासकर धर्मपुर और सुंदरनगर क्षेत्र में।
धर्मपुर में तबाही का मंजर
जानकारी के अनुसार, धर्मपुर कस्बे में देर रात अचानक बादल फटने जैसी स्थिति बनी। सोन खड्ड (नाला) का जलस्तर अचानक बढ़ने से पूरे क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। बस स्टैंड पूरी तरह पानी में डूब गया और जलस्तर इतना बढ़ा कि घरों की पहली मंजिल तक पानी भर गया। करीब 20 से अधिक सरकारी और निजी बसें तेज धारा में बह गईं।
कई निजी वाहन भी लापता हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब आधा दर्जन लोग पानी के तेज बहाव में फंस गए थे, जिनमें से कुछ अब भी लापता बताए जा रहे हैं। दुकानों और मकानों में पानी घुसने से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। झूला पुल भी बहाव की चपेट में आ गया।
अंबेडकर नगर में भी खतरा
उधर, सुंदरनगर उपमंडल के अंबेडकर नगर क्षेत्र में भी रात करीब 2 बजे हालात बिगड़ गए। छठ खड्ड का पानी अचानक इतना बढ़ा कि आसपास के दर्जनों घरों में घुस गया। लोग पूरी रात जागकर किसी तरह खुद को और अपने सामान को सुरक्षित स्थानों तक ले जाने की कोशिश करते रहे।
प्रशासन ने दोनों जगहों पर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। हालांकि खराब मौसम और लगातार बरसात के कारण राहत कार्य में मुश्किलें आ रही हैं। एक दर्जन से अधिक बसों को गंभीर नुकसान हुआ है और एक व्यक्ति के लापता होने की पुष्टि की जा रही है।