मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक दिवसीय दौरे पर रविवार को 42 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और आधारशिला रखकर पच्छादवासियों को सौगात दी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दोपहर करीब 12 बजे सराहां में एसडीएम कार्यालय पच्छाद का शुभारंभ किया। इसके बाद सीएण ने मेला मैदान सराहां में 4 करोड 81 लाख रुपये से निर्मित सिक्कन-डिंगर किन्नर-भगयाण घाट, 3 करोड़ 88 लाख रुपये से निर्मित चौरींघाट-सरसू सड़क का लोकार्पण किया।
इसके अलावा सीएम जयराम ठाकुर ने 1 करोड़ 58 लाख से निर्मित होने वाली भूरेश्वर महादेव सड़क, 5 करोड़ 75 लाख से निर्मित होने वाली थानी थमानी-टिंडू खडीमू सड़क, 11 करोड़ 89 लाख से निर्मित होने वाली खनोटियों-बसाली सड़क और 6 करोड 49 लाख से निर्मित होने वाली गैथल बझेड-मंडी खड़ाना सडक की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने सराहां में 1 करोड 94 लाख से निर्मित होने वाले कल्याण भवन पच्छाद, 81 लाख से बनने वाली ग्राम पंचायत डिलमन के अतंर्गत गांव कुज्जी के लिए ऊठाऊ पेयजल योजना, 51 लाख से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना शाडिय़ा मासरिया, 24 लाख से निर्मित होने वाली सिक्कन ऊठाउ पेयजल योजना का शिलान्यास और 1 करोड 51 लाख की लागत से निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना ओडर पुडला का उद्घाटन व सराहां में 2 करोड 91 लाख की लागत से बनने वाली उप मंडी के विस्तार की भी आधारशिला रखी।