सिरमौर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री देगें नाहन व पांवटा साहिब को 63 करोड़ के तोहफे

 

( जसवीर सिंह हंस )  विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल और विधायक पांवटा साहिब ने आज यहां संयुक्त बयान देते कहा कि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश श्री जय राम ठाकुर सिरमौर जिला के दो दिवसीय प्रवास के दौरान 63 करोड़ के उद्घाटन एवं शिलान्यास करके नाहन व पांवटा के लोगों को सौगात देगें । डॉ बिंदल द्वारा मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान के लिए सभी  प्रबंधों का स्वयं जायजा लिया और सभी स्थलों का निरीक्षण भी किया गया ।

You may also likePosts

उन्होने बताया कि जय राम ठाकुर मुख्यमंत्री बनने के उपरांत पहली बार 12 व 13 अपै्रल को सिरमौर जिला के प्रवास पर आ रहे है इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जिला में 11 विकास  परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेगें । इस दौरान शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी और शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री वीरेन्द्र कश्यप एंव अन्य  विधायकगण भी उपस्थित रहेगें ।

डॉ0 बिंदल ने जानकारी देते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर 12 अपै्रल को प्रातः साढ़े 9 बजे कालाअंब पधारने के उपरांत सबसे पहले कालाअंब में तीन करेाड़ 80 लाख की लागत से निर्मित होने वाले  अग्नि शमन भवन की आधारशिला रखेगें । तत्पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा सकेती में त्रिलोकपुर-कालाअंब-सकेती-बिक्रमबाग-खजूरना सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेगें जिस पर  11 करोड़ की राशि व्यय की जाएगी ।

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सकेती में फौसिल पार्क तथा संग्रहालय का अवलोकन करने के उपरांत एक जनसभा को भी संबोधित करेगें । उन्होने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कालाअंब में तीस लाख की लागत से निर्मित होने वाले हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार का शिलान्यास भी करेगें ।

उन्होने बताया कि कालांअब के बाद मुख्यमंत्री द्वारा नाहन चौगान में नगर परिषद नाहन के अपने अस्तित्व में आने के 150 वर्ष पूरे होने पर अयोजित होने वाले भव्य समारोह के दौरान एक विशाल जनसभा को संबोधित करेगें । इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा साढ़े छः करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले नगर परिषद कार्यालय के भवन की आधारशिला भी रखेगें ।

इसके अतिरिक्त 12 अपै्रल को ही मुख्यमंत्री द्वारा 26 लाख की लागत से निर्मित सिरमौर प्रैस क्लब भवन तथा 4 करोड़ 24 लाख की लागत से निर्मित अग्निशमन कार्यालय भवन का लोकार्पण तथा 4 करोड़ 17 लाख की लागत से निर्मित होने वाले शहरी आजीविका केंद्र के भवन का भी शिलान्यास करेगें । डॉ0 बिंदल ने बताया कि 13 अपै्रल को मुख्यमंत्री द्वारा शभूवाला- बनकला सड़क पर बनकला में मार्कण्डेय नदी पर छः करोड़ की लागत से निर्मित पुल जनता को समर्पित करेगें ।

पांवटा क्षेत्र के प्रवास बारे जानकारी देते हुए विधायक ने जानकारी दी कि पांवटा क्षेत्र में 13 अपै्रल को  मुख्यमंत्री द्वारा किशनपुरा- संतोषगढ़ सड़क के  बाता नदी पर 19 करोड़ की लागत निर्मित वाहन योग्य पुल का लोकार्पण करने के उपरांत पांवटा साहिब के नगर परिषद के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेगें ।

उन्होने बताया कि इसके उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा भारतीय प्रबंधन संस्थान पांवटा साहिब के दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान करेगें । उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा पांवटा के समीप गोंदपुर में सवा चार बजे चैम्बर ऑफ कामर्स के साथ बैठक की अध्यक्षता करने के उपरांत तीन करोड़ 19 लाख की लागत से निर्मित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यलय के भवन एवं प्रयोगशाला का लोकार्पण भी करेगें । उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री पांवटा में 5 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले बस स्टैंड भवन की आधारशिला भी रखेगें । उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री 13 अपै्रल को पांवटा के विश्राम गृह में रूकेगें तथा 14 अप्रैल  को वापिस सोलन के लिए रवाना होगें ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!