( जसवीर सिंह हंस ) देर शाम पांवटा साहिब पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यहां सर्वप्रथम यमुना जी की विशेष पूजा अर्चना की और यमुना आरती में भाग लिया। यमुना आरती के बाद मुख्यमंत्री ने यमुना शरद महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। यहां उन्होंने दीप प्रज्वलन किया और महोत्सव की स्मारिका का अनावरण किया।पाँवटावासियों समेत समस्त प्रदेशवासियों को शरद उत्सव की हार्दिक बधाई दी । इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृति को संजो कर रखना प्रदेश की जनता व प्रदेश सरकार का दायित्व बनता है। उन्होंने यमुना शरद महोत्सव को राज्यस्तरीय महोत्सव की घोषणा की साथ ही 100 बिस्तर वाले पावटा अस्प्ताल को डेड सो बिस्तर वाला अस्पताल करने की घोषणा की।
वही आज सुबह मुख्यमंत्री ने जिला सिरमौर प्रवास के दूसरे दिन पांवटा साहिब गुरुद्वारे में शीश नवाया। व पांवटा में तहसील भवन का शुभारंभ किया । इसके लिए पांवटा तथा इसके आसपास क्षेत्र के लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इसके बाद मुख्यमंत्री ने रामायण रचयिता आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पांवटा स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में माथा टेका व प्रदेशवासियों को वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।मुख्यमंत्री ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी ने धर्म एवं सच्चाई के पथ पर चलने का संदेश दिया है हम सभी को मिलकर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए ।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने नारी वाला , जवालापुर , अजोली में पेयजल तथा सिंचाई योजना सहित विभिन्न परियोजनाओं के शुभारंभ किये | मुख्यमंत्री ने कहा कि घरद्वार पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हमारी सरकार वचनबद्ध है जिसके तहत जमीनी स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। वही पुरुवाला में बिजली बोर्ड का सब डिविजन खुलने पर उन्होंने सभी लोगो को को बधाई दी | मुख्यमंत्री खोड़ोवाला में एक जनसभा को भी संबोधित करने जा रहे है |