सोलन जिले का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ऐतिहासिक शूलिनी मेला आज सोलन के ठोडो मैदान में पारंपरिक उत्साह व धूमधाम के साथ शुरू हुआ। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोलन की मुख्य देवी ‘मॉं शूलिनी की सुन्दर ढंग से सजाई गई पालकी की अगवानी एवं स्वागत किया तथा पूजा-अर्चना करके मेले के शुभारंभ की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर शोभा यात्रा में रंग-बिरंगे परिधानों में हजारों की सं या में लोगों ने भाग लिया।मु यमंत्री ने इस अवसर पर मेला समिति की स्मारिका का विमोचन भी किया। उन्होंने बघाट बैंक की इन्टरनेट सेवाओं (गैर-वित्तीय) का भी शुभार भ किया। जय राम ठाकुर ने माता शूलिनी की पालकी पर पुष्प भी अर्पित किए।
विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सैजल, विधायक डा. धनी राम शांडिल, सोलन के उपायुक्त विनोद कुमार, वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर मौजूद रहे।