( जसवीर सिंह हंस ) सड़के साफ़ सुथरी , हर चोक पर नया पेंट , सफाई चकाचक , लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में नया पेंट जी हां ये विदेश नहीं हमारे शहर की ही तस्वीर है | सालो से लटके पड़े काम भी कुछ दिनों में हो गये राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से लेकर बिजली बोर्ड ,नगरपालिका परिषद् ,जल एवम सिचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग जाग गये है व पुरे जोश से डट गये है ये बदलाव कोई आम नहीं है बल्कि इसके पीछे का सच यही है की हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का प दोरा है व ये वैसे भी चुनावी साल है |
यहाँ मुख्यमंत्री के पांवटा साहिब में पांच कार्येक्रम निर्धारित है | वीरभद्र सिंह के बारे में ये बात मशहुर है कि वह हर चीज पर निगाह रखते है व अधिकारियो की क्लास मोके पर ही लगा देते है इसलिए अधिकारी इतनी भाग दोड़ कर रहे है कि कही रगड़े न जाये | कहावत है न डंडे के आगे के तो भुत भी नाचता है |
कुछ दिन पहले तक हर चोंक के आस पास गंदगी के ढेर दिखते थे | सारे चोंक बदहाल स्थिति में थे व न कही पेंट हुआ था | वही लोक निर्माण विश्राम गृह का तो बुरा हाल था चारो तरफ जहा गंदगी फैली हुई थी व सारे खम्बे बीच सड़क के खड़े थे वे भी हट गये व नये खम्बे लग गये | सारे शहर के स्ट्रीट लाइट तो अब भी बंद पड़ी है क्यूंकि दिन में ही आयंगे और दिन में ही चले जायेंगे हा कही यदि मुख्यमंत्री रात को भी रुक जाते तो शायद स्ट्रीट लाइट का भी भला हो जाता बाता पुल के चोंक का भी बुरा हाल था वहा भी अब कुछ परिवर्तन दिख रहा है | शायद ये सब नाकामी छुपाने का जरिया है |
लोगो के फ़ोन न उठाने वाले व् किसी के सुख दुःख में न जाने व किसी से वादा करके न निभाने वाले व किसी का काम न करने वाले विधायक अब लोगो की भीड़ इकठी करने के लिए लोगो को खुद फ़ोन कर रहे है क्युकि अब कुछ खास लोग व भीड़ जुटाकर लाने वाले नारे लगाने वाले तो उनको छोड़कर जा चुके है व कुछ एक लोग जो साथ घूम रहे है वो भी जाने की तेयारी में है बस चुनाव की घोषणा हो जाये एक बार क्यूंकि तब तक विधायक जी से सरकारी व निजी ठेके लेने है व अपनी निजी काम भी करवाने है | टिकट की दावेदरी करने के लिए भीड़ तो दिखानी पड़ेगी | वही कांग्रेस के दुसरे गुट भी अलग खिचड़ी पका रहा है क्युकि कांग्रेस में टिकट के करीब बीस दावेदार है |
मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्रों में कई प्रोग्राम करेंगे । पांवटा के रामपुरघाट में मुख्यमंत्री यहां से सब स्टेशन का उदघाटन करेंगे तारूवाला में पेयजल आपूर्ति योजना जनता को समर्पित होगी। व बद्रीपुर सब स्टेशन का उदघाटन तय हुआ है। यहां से कुंजा मतरालियों की रवानगी होगी यहां भी पेयजल योजना का उदघाटन रखा गया है व आत भोज में एक जनसभा भी रखी गयी है । पांवटा साहिब के लोक निर्माण विभाग में लंच होगा। शाम करीब पांच बजे हेलीकाप्टर तारुवाला से शिमला वापसी की उड़ान भरेगा |