Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज आपदा ग्रसित जिला चंबा का दौरा करेंगे। सीएम सुक्खू 11 बजे चंबा पहुंचेंगे। जहां वे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे और राहत व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे। हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से चंबा जिले के कई गांव और कस्बे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। लोगों के घर टूटकर बह गए, कई परिवार बेघर हो गए और आजीविका पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई है।
प्रभावित लोगों के प्रति व्यक्त की संवेदनाएं
मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर आपदा से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि “हमारे लोग उजड़ गए, घर बह गए, ज़िंदगियां बिखर गईं।” उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने सीमित संसाधनों के बावजूद हर पीड़ित तक मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है। उनका मानना है कि समय पर दी गई सहायता ही वास्तविक राहत होती है।
हालांकि, मुख्यमंत्री ने इस दौरान केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने अफसोस जताया कि अब तक हिमाचल प्रदेश के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा नहीं हुई है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब जनता का दर्द चरम पर है, तब केंद्र सरकार की चुप्पी किसके हित में है? क्या आपदा जैसी त्रासदी भी अब राजनीति के तराजू पर तौली जाएगी?
सीएम सुक्खू ने एक बार फिर केंद्र सरकार से आग्रह किया कि हिमाचल की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बिना देर किए विशेष आपदा पैकेज जारी किया जाए, ताकि प्रभावित परिवारों को तात्कालिक मदद मिल सके और उनके जीवन को फिर से पटरी पर लाया जा सके।