सिरमौर पुलिस ने एक व्यक्ति से चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई तेज कर दी है।
गत दिवस पुलिस थाना पांवटा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रदीप कुमार पुत्र श्री श्याम लाल निवासी गांव सुदाना ड़ा0 भरानु तह0 नेरवा जिला शिमला व उम्र 34 के रिहायशी कमरा से मुकाम फोरेस्ट कारपरेशन सेल डिपु तारुवाला मे 1.614 किलो ग्राम चरस बरामद की है। जिस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत आ किया गया है व अभियोग मे अन्वेषण जारी है।
मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने की है उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा और नशा तस्करी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी