हैल्थ सैक्रेटरी, डायरैक्टर हैल्थ व सीएमओ को भेजी शिकायत ,पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में रोगी की जान के साथ हुई लापरवाही के मामले में पीड़ित मरीज ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से डाक्टर पर कार्यवाही की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के बद्रीपुर निवासी विकास बंसल की 21 दिसम्बर की रात को अचानक तबियत खराब हो गयी जिसको 108 की सहायता से पांवटा सिविल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था। लेकिन ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर नवनीत कोहली ने एमरजैंसी वार्ड में इस पीड़ित मरीज को देखने तक नहीं आये।
पीड़ित रोगी विकास बंसल ने बताया की उनका शुगर लेवल 40 तक गिर गया था और ब्लड प्रेशर 200 के पार पहूंच गया था । रात दो बजे वह अस्पताल पहूंचे जहां डॉक्टर तीसरी मंजिल पर आराम फरमा रहे थे । उनकी पत्नी को बार बार रिपोर्ट दिखाने के लिए तीसरी मंजिल पर जाना पड़ा । लेकिन डाक्टर बुलाने के बावजूद भी मरीज को देखने तक नहीं आये। जिसके बाद सूबह आठ बजे मरीज अपनी जान बचाने के लिए देहरादून मैक्स अस्पताल गया और अपनी जान बचाई ।
पीड़ित मरीज ने स्वास्थय विभाग नाहन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायत पत्र भेज कर डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इसके अलावा सचिव हैल्थ हिमाचल प्रदेश, डायरैक्टर हैल्थ हिमाचल प्रदेश को भी शिकायत भेजी गई है ।