पांवटा साहिब : रिक्शा चालक से कुकर्म-पिटाई मामले में पीड़ित ने की हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश से न्यायिक जाँच की मांग

(जसवीर सिंह हंस  ) पांवटा साहिब में रिक्शा चालक का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक कुकर्म करने व उसकी बेरहमी से पिटाई करने के मामले में कुकर्म-पिटाई मामले में पीड़ित ने अपने साथ हुए कुकर्म की न्यायिक जाँच हेतु  हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश से न्यायिक जाँच की मांग  की है  | हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश को लिखे एक  पत्र में जसवंत सिंह उर्फ़ सोनू पुत्र जोग सिंह  निवासी बद्री नगर पोंटा साहिब ने कहा है कि उसके साथ हिमाचल यूथ ब्रिगेड के पुर्व अध्यक्ष परविन्द्र सिंह ने वीरवार (9/11/2017 ) शाम साढ़े 7 बजे अपने साथियों शेरा, राजा, टोनी के साथ गाड़ी में बैठाया और मुझे तारूवाला टोनी के घर पर ले गये जहां पर मेरे  साथ दुष्कर्म किया बल्कि विड़ियो भी बनाई । व मुझे पिस्टल दिखाकर कहा कि तुझे यही मारकर खड्डे में दफना देंगे |

उन्होने उसे पकड़ कर लेटा लिया और डन्ड़ो और राडो  से पिटाई की जिसमें वह बुरी तरह से लहुलुहान हो गया ।अश्लील विड़ियो बना दी वायरल की धमकी उन्होंने धमकी देते हुए कहा की अगर उसने किसी को बताया की उसके साथ क्या हुआ है तो वह उसका अश्लील विड़ियो इन्टरनैट पर वायरल कर देंगे । इसके बाद तकरीबन साढ़े 8 के करीब उन्होंने मुझे बद्रीपुर में फैंक दिया । जिसके बाद में मुझे  रिक्शा में पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचा गया । । परमिंदर  पास रिवाल्वर भी और उसको रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की कोशिश कि है व अब में  बुरी तरह से डरा हुआ हु । चूँकि में  गरीब आदमी हु व रिक्शा चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता हु  कृपया करके मेरी मदद करे | मैंने कोर्ट में भी यही बयान दिया है परन्तु अभी तक आरोपी फरार है व मेरी जान को खतरा भी है |

You may also likePosts

दरअसल अदालत ने मुख्य आरोपी परविंद्र सिंह की सोमवार तक अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है। गौर हो कि एक सप्ताह पहले एक रिक्शा चालक का पहले अपहरण किया गया। उसके बाद कुकर्म और बेरहमी के साथ पिटाई की गई थी। इसके बाद रिक्शा चालक को बद्रीपुर में फैंक दिया गया था। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने प्राप्त कर ली थी।

वही फरार चल रहे मुख्य आरोपी परविंद्र सिंह को अदालत से अग्रिम जमानत मिल गई है। परविंद्र सोमवार तक अग्रिम जमानत लेने में कामयाब हो गया था । वही सूत्रों के मुताबिक अन्य तीन आरोपी भी कोर्ट से जमानत लेने की फ़िराक में है  इस मामले में यूथ ब्रिगेड के चेयरमैन आरोपी परविंद्र सिंह, शेरा, राजा, टोनी एक सप्ताह से फरार चल रहे थे और पांवटा पुलिस की टीमें पंजाब की खाक छान रही थी, लेकिन शुक्रवार को जिला न्यायालय में मुख्य आरोपी परविंद्र सिंह की अग्रिम जमानत याचिका सोमवार तक मंजूर कर ली है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!